जोधपुर: राजस्थान की राजनीति के सबसे बड़े गढ़ माने जाने वाले सूर्य नगरी जोधपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अक्टूबर को आने के साथ विभिन्न सौगातें जनता को दिए जाने और जनसभा के कार्यक्रम को देखते हुए जोधपुर संभाग के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. जोधपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा कर रहे हैं.
इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता लग सकती है. लिहाजा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आम जनता तक पहुंचकर अपनी-अपनी बात कहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही. उसी कड़ी में लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के दौरे राजस्थान की विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती जा रहे हैं. उसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर आने के साथ विभिन्न प्रकार की सौगातें देंगे.
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए एसपीजी के आईजी से लेकर टीम के तमाम अधिकारी कई दिनों से जोधपुर में डेरा डाले हैं. रावण के चबूतरा में होने वाली जनसभा से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ और कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे में है.