जयपुर: जयपुर के जोबनेर में निजी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जोबनेर पुलिस और 2 एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. सभी घायलों को जोबनेर CHC पहुंचाया जा रहा है.
हादसे में एक यात्री हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का पुलिस प्रयास कर रही है. जोबनेर कृषि विवि के पास नवीन बाईपास पर ये हादसा हुआ. सवारियों से भरी निजी बस खाटूश्यामजी से फागी जा रही थी.
#Jaipur #जोबनेर: निजी बस और ट्रक में हुई भिड़ंत
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2025
हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल, जोबनेर पुलिस और 2 एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंची मौके पर, सभी घायलों को.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @jaipur_police pic.twitter.com/zTXSYZyXuH