Nagaur News: स्टेयरिंग फेल होने से निजी पलटी, परिचालक की मौत; डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

नागौर: नागौर जिले के कुचामन सिटी में आज सुबह निजी बस पलटने से सड़क हादसा हो गया . निजी बस सीकर जिले के दांता से कुचामन सिटी की और आ रही थी रास्ते में बस का स्टीयरिंग फेल होने से चालक  बस का नियंत्रण खो बैठा इससे बस सड़क किनारे पलट गई. 

बस पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस के जरिए घायलों को कुचामन के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया. हादसे में बस के परिचालक मुकेश कुमार की मौत हो गई वहीं लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक महेंद्र चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सको को घायलों के उपचार के लिए निर्देशित किया. 

उन्होंने हादसे में परिचालक की मौत होने पर संवेदना जताई. कुचामन जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर प्रहलाद बाजिया ने बताया की हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए है जिनमे से एक यात्री की स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है .