जयपुर : चाकसू स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की मुश्किलें बढ़ सकती है. यूनिवर्सिटी की मेस से उठाए सैम्पल जांच में फेल पाए गए हैं. दही का नमूना सब स्टैंडर्ड, काजू सब स्टैंडर्ड-अनसेफ मिला है.
खाद्य आयुक्तालय को स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने सैम्पल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले दिनों जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी.
जांच में पता चला कि मैस में खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी. ऐसे में खाद्य आयुक्तालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने उठाए थे.
#Jaipur: चाकसू स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की बढ़ सकती मुश्किलें !
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
यूनिवर्सिटी की मेस से उठाए सैम्पल जांच में पाए गए फेल, दही का नमूना सब स्टैंडर्ड, काजू मिला सब स्टैंडर्ड-अनसेफ...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/ojQ1SVXA5p