जयपुर: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिरला सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोटर लिस्ट दिखा रहे है. कनार्टक, हिमाचल में क्यों वोटर लिस्ट को नहीं ले जा रहे. पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं ले जा रहे. वहां वोटर लिस्ट की बात कर रहे जहां बीजेपी की सरकार है. वोट चोरी की बात कांग्रेस शासित राज्य में क्यों नहीं कर रहे.
विभाजन के समय पाक से आने वाले लोगों को देखने वाला एक ही संगठन था. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विस्थापितों की चिंता की. पाकिस्तान विस्थापित को हमने नागरिकता दी. हिंदू को भारत में नागरिकता नहीं मिलेगी तो कहां मिलेगी. सिख और जैन को यहां नहीं मिलेगी तो कहां मिलेगी. विपक्ष के लोगों ने केवल तुष्टिकरण की राजनीति की. विपक्ष महात्मा गांधी की बात करता है, महात्मा गांधी ने कहा था. मेरी लाश पर भारत का बंटवारा होगा.
हम स्वदेशी अपनाएंगे तो हमारे देश की मजबूती बढ़ेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ा रहा है. राजस्थान में तो डबल इंजन की सरकार है. सबसे बड़ा नरसंहार विभाजन के समय था. आजादी ऐसे ही नहीं मिली, हमारे महापुरुषों ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी. जिन लोगों ने तुष्टिकरण और स्वार्थ की राजनीति की. उन लोगों के कारण देश का विभाजन झेलना पड़ा. आज भी लाखों लोगों के मन में पीड़ा है. ये दंश भूलने वाला नहीं, आने वाली पीढ़ी को बताना है. इन स्वार्थी लोगों ने देश के साथ ये क्या किया.