VIDEO: विकास की बन रही राह, प्रोजेक्ट्स को उतारा जा रहा धरातल पर, 4 प्रोजेक्ट्स पर JDA कर रहा Fast Work, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राज्य सरकार के बजट में घोषित प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने का काम जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है. इनमें से एक प्रोजेक्ट का काम मौके पर शुरू किया जाने वाला है ,एक प्रोजेक्ट के लिए जल्द कार्यादेश जारी किया जाएगा, शेष दो प्रोजेक्ट्स का काम एक से दो महीने में मौके पर शुरू होगा. पिछले वित्तीय वर्ष और मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट में राज्य सरकार की ओर से जेडीए से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई थी. इनमें से चार प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनमें या तो निविदा प्रक्रिया चल रही है या फिर मौके पर काम शुरू करने की तैयारी है. आपको बताते हैं कि इन चारों प्रोजेक्ट्स की देते हैं विस्तार से जानकारी..

प्रोजेक्ट-सांगानेर एलिवेटेड रोड:
प्रोजेक्ट की खासियत और फायदे

-इस एलिवेटेड रोड की लागत करीब 170 करोड़ रुपए है
-सांगानेर फ्लाई ओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक यह एलिवेटेड रोड चार लेन चौड़ी होगी
-एक तरफ दो लेन फ्लाई ओवर से पेट्रोल पंप तक जाने के लिए और
-दूसरी तरफ दो लेन पेट्रोल पंप से फ्लाई ओवर की तरफ जाने के लिए होगी
-फ्लाई ओवर से करीब सौ मीटर दूरी पर यहां से पेट्रोल पंप की तरफ जाने के लिए वाहन एलिवेटेड रोड के रैम्प पर चढ़ेंगे
-यहीं से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप की तरफ से आने वाले वाहनों के उतरने के लिए एलिवेटेड रोड का रैम्प होगा
-यह एलिवेटेड रोड पेट्रोल पंप तिराहे तक पहुंचने पर दो भागों में बंट जाएगी
-यहां से बायीं तरफ मुड़कर दो लेन की एलिवेटेड रोड मालपुरा गेट को क्रॉस करते हुए आगे उतरेगी
-इसी तरह दायी तरफ मुड़कर न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज से पहले उतरेगी
-न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज से पेट्रोल पंप की तरफ जाने पर कुछ आगे ही इसी एलिवेटेड रोड का रैम्प होगा
-इस रैम्प पर चढ़कर वाहन चालक इस एलिवेटेड रोड के माध्यम से सांगानेर फ्लाईओवर के नजदीक उतर सकेंगे
-इस तरह गोपालपुरा फ्लाईओवर के पास से वाहन इस एलिवेटेड रोड के माध्यम से मालपुरा गेट और
-न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज दोनों तरफ जा सकेंगे
-इस एलिवेटेड रोड से वाहन चालकों को केवल मालपुरा गेट से आगे तक जाने की सुविधा मिलेगी
-मालपुरा गेट से फ्लाईओवर की तरफ एलिवेटेड रोड से जाने के लिए सुविधा नहीं होगी
-मालपुरा गेट से पेट्रोल पंप व फ्लाई ओवर तक वाहन चालकों को मौजूदा सड़क से ही आना होगा
-जबकि न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास से वाहन चालक एलिवेटेड रोड से फ्लाईओवर तक जा सकेंगे
-सांगा सेतु पुलिया से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक कम चौड़ी सड़क के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है
-गोपालपुरा फ्लाई ओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक आधे दर्जन से अधिक छोटे-बड़े जंक्शन है
-एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद वाहन चालक आसानी से टोंक रोड से चौरड़िया पेट्रोल पंप होते हुए न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज
-और चौरड़िया पेट्रोल पंप होते मालपुरा गेट तक जा सकेंगे

प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति:
-जेडीए की ओर से जारी की गई निविदा में चार फर्मों ने भाग लिया है
-तकनीकी निविदा में चयन के लिए फर्मों के प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है
-इसके बाद वित्तीय निविदा खोली जाएगी
-चयनित फर्म को जेडीए की ओर से कार्यादेश जारी किया जाएगा
-सितंबर तक मौके पर प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा

प्रोजेक्ट- गोपालपुरा एलिवेटेड रोड:
प्रोजेक्ट की खासियत और फायदे

-इस एलिवेटेड रोड की लागत करीब 184 करोड़ रुपए है
-मौजूदा गोपालपुरा बायपास रेलवे ओवरब्रिज से लगते हुए ही दोनों तरफ दो-दो लेन की एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा
-एक तरफ की दो लेन एलिवेटेड रोड गोपालपुरा फ्लाई ओवर से गुर्जर की थड़ी की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगी
-जबकि दूसरी तरफ की दो लेन चौड़ी एलिवेटेड रोड गुर्जर की थड़ी से फ्लाई ओवर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए होगी
-ये दोनों एलिवेटेड रोड आगे जाकर त्रिवेणी नगर चौराहे के पास मिल जाएगी
-यहां से लेकर आगे तक ये दो-दो लेन की एलिवेटेड रोड आपस में जुड़कर चार लेन की एलिवेटेड रोड बन जाएगी
-इस प्रकार एलिवेटेड का निर्माण रेलवे ओवरब्रिज के टॉप से लेकर गंदे नाले से सौ मीटर पहले तक किया जाएगा
-इस एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 2 किलोमीटर 160 मीटर होगी
-गोपालपुरा फ्लाई ओवर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को इस एलिवेटेड रोड पर आने के लिए मौजूदा रेलवे ओवर ब्रिज पर ही चढ़ना होगा
-जिन वाहन चालकों को गुर्जर की थड़ी की तरफ सीधा जाना है वे इस ओवरब्रिज से ही एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट हो जाएंगे
-और जिन वाहन चालकों को त्रिवेणी नगर चौराहे की तरफ जाना है,वे मौजूदा ओवरब्रिज पर ही रहेंगे
-महेश नगर अस्सी फीट रोड के पास इस एलिवेटेड रोड का रैम्प बनेगा
-ऐसे में महेश नगर अस्सी फीट रोड जंक्शन पर इसी प्रोजेक्ट के तहत अंडरपास बनेगा जो कि करीब बीस मीटर चौड़ा होगा
-इस अंडरपास के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन हो सकेगा
-फ्लाई ओवर व गुर्जर की थड़ी के बीच प्रमुख तौर पर चार प्रमुख जंक्शन है
-इनमें त्रिवेणी नगर चौराहा, 10 बी स्कीम तिराहा,रिद्धि-सिद्धि तिराहा और और 80 फीट रोड जंक्शन शामिल हैं
-एलिवेटेड रोड बनने के बाद गोपालपुरा फ्लाई ओवर से गुर्जर की थड़ी के बीच सीधे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को इन चारों जंक्शन पर रूकना नहीं होगा
-और नहीं इन वाहन चालकों को इन जंक्शन पर लगने वाले जाम में फंसना पड़ेगा
-ये वाहन चालक कुछ ही देर में फ्लाई ओवर और गुर्जर की थड़ी के बीच बिना रूके सीधे आवागमन कर सकेंगे
-एक तरह इस एलिवेटेड रोड के बनने के बाद टोंक रोड व जेएलएन मार्ग और इसके आस-पास के इलाके की सीधी कनेक्टिविटी होगी
-इस इलाके की मानसरोवर,न्यू सांगानेर रोड,सोडाला और अजमेर रोड आदि इलाकों से सीधी कनेक्टिविटी होगी

प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति:
-जेडीए ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है
-चयनित फर्म को लैटर ऑफ एक्सप्टेंस जारी (LOA)कर दिया गया है
-इसके बाद फर्म को कार्यादेश जारी किया जाएगा
-सितंबर तक प्रोजेक्ट का काम मौके पर शुरू किया जाएगा

प्रोजेक्ट-सीबीआई फाटक रेलवे ओवरब्रिज:
प्रोजेक्ट की खासियत और फायदे

-इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 95 करोड़ रुपए है
-दोनों तरफ दो-दो लेन चौड़े इस रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 950 मीटर है
-गंगा मार्ग व  खो नागोरियान और 7 नंबर बस स्टैण्ड के बीच वाहन चालकों की राह आसान होगी

प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थित:
-जेडीए ने निविदा में चयनित फर्म को कार्यादेश  जारी कर दिया है
-फर्म की ओर से मौके पर जल्द काम शुरू किया जाएगा
-टेस्ट पाइलिंग की जा रही है

प्रोजेक्ट- सालिगरामपुरा फाटक रेलवे ओवरब्रिज:
प्रोजेक्ट की खासियत और फायदे

-इस रेलवे ओवर ब्रिज की लागत करीब 86 करोड़ रुपए है
-यह ओवरब्रिज महल रोड पर वृंदावन चौराहे के नजदीक से लेकर टोंक रोड की तरफ उतरेगा
-इस ओवरब्रिज के निर्माण से टोंक रोड और महल रोड के बीच कनेक्टिविटी आसान होगी
-वाहन चालकों को रेलवे फाटक पर रूकना नहीं पड़ेगा

वर्तमान स्थिति:
-जेडीए ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है
-चयनित फर्म को लैटर ऑफ एक्सप्टेंस जारी (LOA)कर दिया गया है
-फर्म को एक-दो दिन में कार्यादेश जारी किया जाएगा
-इसके बाद मौके पर काम शुरू किया जाएगा