दिल्ली में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा, भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र पार्ट-2 

दिल्ली में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा, भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र पार्ट-2 

नई दिल्ली: भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है.

अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति लाएंगे. दिल्ली में घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन करेंगे. दिल्ली में केजी से लेकर पीजी तक सरकारी संस्थाओं में मुफ्त शिक्षा देंगे.दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 'संकल्प पत्र' को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे. यह मोदी की गारंटी है.