राजस्थान में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जयपुर में गांधी सर्किल पर मौन धरना, जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी समेत कई नेता मौजूद

जयपुरः प्रदेश में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है. जयपुर में गांधी सर्किल पर मौन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान डाला गया. कुछ लोगों ने यात्रा के बीच में खुस कर बीजेपी के झंड़े लहराए. और मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. 

इस दौरान जयपुर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी धरने में मौजूद है. पूर्व विधायक गोपाल मीना, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरसी चौधरी, रामसिंह कस्वा और राहुल भाकर मौजूद है. 

पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया जाएगा. जयपुर में प्रदर्शन में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. 

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही है और अभी यह पूर्वोत्तर भारत में है. मणिपुर से निकली यह यात्रा अभी असम में है. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया. जिसको लेकर अब कांग्रेस विरोध जाहिर करेगी. पार्टी हमले के खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन में जुट गई है. 

गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कथित तौर पर हमला हुआ. असम के सोनितपुर जिले में यात्रा के बीच कुछ लोग बीजेपी के झंड़े लेकर घुस गए. और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे.