नई दिल्ली: सैटेलाइट PSLV-C62 की आज लॉन्चिंग होगी. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्चिंग होगी. इसरो सुबह 10.18 बजे सैटेलाइट की लॉन्चिंग करेगा.
मिशन में एडवांस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-एन1 को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. जिसे अन्वेषा नाम दिया गया है, अन्वेषा एक विशेष इमेजिंग सैटेलाइट है. जिसे DRDO ने विकसित किया है.
इसमें दुश्मन के ठिकानों की सटीक तस्वीरें लेने व मानचित्रण की उन्नत क्षमता है. मिशन के तहत खास पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत की सुरक्षा और निगरानी क्षमताओं के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
सैटेलाइट PSLV-C62 की लॉन्चिंग आज
-श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी लॉन्चिंग
-इसरो सुबह 10.18 बजे करेगा सैटेलाइट की लॉन्चिंग
-मिशन में एडवांस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-एन1 को भेजा जाएगा अंतरिक्ष में
-जिसे अन्वेषा नाम दिया गया है, अन्वेषा एक विशेष इमेजिंग सैटेलाइट है
-जिसे DRDO ने किया है विकसित
-इसमें दुश्मन के ठिकानों की सटीक तस्वीरें लेने व मानचित्रण की उन्नत क्षमता है
-मिशन के तहत खास पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट किया जाएगा लॉन्च
-इसे भारत की सुरक्षा और निगरानी क्षमताओं के लिए माना जा रहा बेहद अहम