जयपुरः PTET-2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने परिणाम जारी किया. इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री डॉ.मंजु बाघमार, कुलपति VMOU प्रो.कैलाश सोडानी और उच्च शिक्षा सचिव सुबीर कुमार भी उपस्थित रहे. ऐसे में भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
PTET में द्विवर्षीय में हनुमानगढ़ के देवीलाल 526/600 लाकर टॉपर रहे है. BA.Bed में झुंझुनूं की अक्षरा सेनी 514/600 टॉपर रही है. डूंगरपुर के मीत पसोली BSC.Bed के टॉपर-511/600 रहे है. बता दें कि 9 जून 2024 को 1055 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 89% उपस्थिति रही.
ऐसे करें चेकः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
होम पेज पर क्लिक करें.
रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर जाए.
उसके बाद डाउनलोड़ कर सकते है.