VIDEO: जलदाय विभाग का फैसला, संभाग व जिलों के बाद अब अफसरों के पद खत्म, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में जिलों व संभागों की संख्या बढ़ाने के साथ ही जलदाय विभाग ने नए पद भी स्वीकृत किए गए थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा जिलों व संभागों की संख्या कम करने के साथ ही अब जलदाय विभाग ने भी करीब चार दर्जन पद खत्म कर दिए हैं. नए पदों के आधार पर प्रमोशन भी हो गए थे, लेकिन इन पदों को समाप्त कर दिया गया है. वित्त विभाग की सहमति के बाद जलदाय विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं.

-संभाग व जिलों के बाद अब अफसरों के पद भी कर दिए खत्म
-जलदाय विभाग ने करीब चार दर्जन पद समाप्त कर दिए
-वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद जलदाय विभाग ने जारी कर दिए आदेश
-3 संभाग कार्यालयों पाली, बांसवाड़ा एवं सीकर को लेकर फैसला
-अतिरिक्त मुख्य अभियंता के तीन पदों को समाप्त किया गया
-इन तीनो कार्यालयों मे स्वीकृत अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया गया
-राज्य सरकार द्वारा समाप्त किये गये 7 जिलों में से 3 जिलों केकडी, सांचौर एवं शाहपुरा के लिए फैसला
-वृत कार्यालयों में स्वीकृत अधीक्षण अभियंता के तीन पदों को समाप्त किया
-इन तीन जिलों के वृत कार्यालयों हेतु स्वीकृत अन्य विभिन्न कुल 33 पदों को भी खत्म किया
-सहायक अभियंता के 6, सहायक लेखाधिकारी प्रथम के 3 पद खत्मक
-निजी सहायक ग्रेड-द्वितीय के 3 पद, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 3 पद
-वरिष्ठ सहायक के 6 पद, कनिष्ठ सहायक के 6 पद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 पद समाप्त
-समाप्त किए गए सात में से चार जिलों दूदू, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, अनूपगढ़ के वृत कार्यालयों को  फिर हस्तांतरित किया
-SE सर्कल अजमेर, SE सर्कल बीकानेर, SE सर्कल कोटा व  SE प्रोजेक्ट सर्कल बीकानेर के नाम से पुनर्नामित किया