नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी है. निकाय चुनावों में CM भगवंत मान के गढ़ में तगड़ा झटका लगा है. 5 नगर पालिकाओं में से AAP को मात्र 1 में बहुमत मिला है.
सिर्फ पटियाला में ही AAP को बहुमत मिल सका है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर क्षेत्र में पार्टी को झटका लगा है. संगरूर में काउंसिल के चुनावों में AAP ने 29 में से मात्र 7 पर ही जीत दर्ज की है. जबकि, निर्दलीय 10, कांग्रेस ने 9 और भाजपा ने 3 पर जीत दर्ज की है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी !
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2024
निकाय चुनावों में CM भगवंत मान के गढ़ में तगड़ा झटका, 5 नगर पालिकाओं में से AAP को मात्र 1 में मिला बहुमत...#Punjab #FirstIndiaNews #AAP #Congress #BJP @BhagwantMann @AamAadmiParty @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/fYEG8vTU58