पंजाब में हुई बाढ़ की त्रासदी से आमजन का हुआ बुरा हाल, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात

पंजाब में हुई बाढ़ की त्रासदी से आमजन का हुआ बुरा हाल, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात

नई दिल्ली: पंजाब में हुई बाढ़ की त्रासदी से आमजन का बुरा हाल हो रहा है. पंजाब के स्थानीय लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. बारिश और बाढ़ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में जलजमाव की स्थिती है. 

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन की यात्रा से आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात कर बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की है. पीएम मोदी ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली है. और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने राज्य के लिए राहत कोष की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब के लिए मुश्किल समय है, इसलिए केंद्र सरकार पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपए का रुका हुआ फंड जारी कर दे.