जालंधर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भगवंत मान नीत सरकार के तहत पंजाब विकास की नयी ऊंचाइयां छू रहा है.
उन्होंने 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए यह बात कही. पंजाब यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मान के साथ रोड शो को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य में लोगों को प्रदान की जा रही 300 यूनिट मुफ्त बिजली का भी जिक्र किया.
कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ‘आप’ ने इस सीट पर पूर्व विधायक सुशील रिंकू को उम्मीदवार बनाया है. केजरीवाल ने शाहकोट में प्रचार करते हुए लोगों से कहा कि उन्होंने 60 वर्ष तक कांग्रेस को वोट दिया और अब ‘आप’ को एक मौका दें. केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर हमारी पार्टी पसंद नहीं आई, तो 2024 के आम चुनाव में हमें वोट न दें. सोर्स- भाषा