नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को निराशा हाथ लगी है. खिलाड़ी के लिए टूर्नामेंट में सफर कुछ खास नहीं रहा और ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गई. इसके साथ ही सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर खत्म हो गया है.
पीवी सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया. जहां उनको चीन के बिंगजियाओ ने शिकस्त दी. शुरुआत सिंधु की अच्छी रही. दोनों टक्कर के साथ 19-19 की बराबरी पर आ गए. लेकिन यहां से बिंगजियाओ ने बाजी मारते हुए सिंधु को 21-19 से मात दे दी. इसके बाद दूसरे राउंड में सिंधु ने वापसी दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबला किया लेकिन 21-14 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया.
इसके बाद सिंधु ने कहा कि वह अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख पाईं, खासकर दूसरे सेट में. यह काफी निराशाजनक है. बड़ी बात ये है कि सिंधु का ये पहला ओलंपिक है जहां खिलाड़ी के हाथ में मेडल नहीं लगा है. इससे पहले सिंधु ने रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन इस बार सिंधु को निराशा के साथ अपने सफर को खत्म करना पड़ा है.