राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का सवाल, फसल खरीद में कितनी लिमिट बना रखी है ?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. आज विधानसभा में राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का सवाल किया गया. डॉ. जसवंत यादव ने सवाल किया. हरियाणा में जो भी सरसों लाई जाती है उसका पूरा खरीद किया जाता है, तो फिर आपके द्वारा फसल खरीद में कितनी लिमिट बना रखी है ?

मंत्री गौतम दत्त ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार ने नियमों में 25 क्विंटल सीमा निर्धारित की है. हमने प्रयास किया कि पिछली बार 40 क्विंटल खरीदी गई. इस बार भी 40 क्विंटल खरीदने के लिए पत्र लिखा गया है. आचार संहिता की वजह से 40 क्विंटल नहीं हो पाई. जसवंत यादव ने पूछा कि जब हरियाणा सरकार कर सकती है तो हमारी सरकार क्यों नहीं कर रही ?

मंत्री गौतम दत्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कुल उत्पादन का 25% खरीदा जाता है. हम प्रयास करेंगे कि किसानों का अधिकतम उपज को हम खरीद ले. जसवंत यादव ने पूछा- कपास और बाजार को खरीदेंगे क्या? मंत्री गौतम दक ने कहा कि आपके प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजकर हम कपास और बाजरे को भी खरीदने का प्रयास करेंगे.