जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पद का सवाल किया गया. चंद्रभान सिंह ने सवाल किया. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रिक्त पदों की जानकारी दी. चित्तौड़गढ़ और राज्य के पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के रिक्त पदों की जानकारी दी.
जिन पदों में भर्ती हुई है उनकी भी जानकारी दी. चंद्रभान सिंह आक्या ने पूछा- कई कॉलेजों में एक भी टीचर नहीं है. कॉलेजों में PTI और लेब स्टाफ नहीं है, जहां शून्य है वहां कब लगाएंगे ?
#Jaipur: प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पद का सवाल, चंद्रभान सिंह का सवाल, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रिक्त पदों की...#RajasthanWithFirstIndia @DrPremBairwa @mlacbsaakya pic.twitter.com/9BKa3BvRtL
15 साल से भर्ती क्यों नहीं की. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि 1936 पदों की भर्ती 2 या 3 माह में आ जाएगी. बाकी विद्या संबल योजना के तहत वैकेंसी निकल रही है, लगा दिए जाएंगे.