जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती का प्रश्न किया गया. विधायक रामनिवास गावड़िया ने प्रश्न किया. वर्तमान बदलावों के आधार पर ही भर्ती की जाएगी या बदलाव किए जाएंगे ? क्या सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए कोई कैलेंडर निर्धारित किया गया ?
क्या सरकारी भर्तियों के लिए कोई नया कैलेंडर जारी करेगी सरकार ? UDH मंत्री खाबर सिंह खर्रा ने सवाल के जवाब में बताया कि संशोधन किया गया है, पारदर्शी तरीके से सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी.
विधानसभा की कार्यवाही
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती का प्रश्न, विधायक रामनिवास गावड़िया का प्रश्न, वर्तमान बदलावों के आधार पर ही भर्ती...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanVidhanSabha #BJP #Congress #Budget2024 @RajAssembly @officialkharra pic.twitter.com/X0QXg3A9Ew
निजी संस्थान और व्यक्तिगत द्वारा जारी किए गए अनुभाव प्रमाण पत्र को भी मान्यता देने का प्रावधान किया. कल राजस्थान उच्च न्यायालय ने सभी रिट का निस्तारण कर दिया है. शाम को न्यायालय की कॉपी मिलने के बाद हम इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के प्रयास करेंगे.