जयपुरः राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-चतुर्थ पुनः परीक्षा आयोजित होगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कल परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में 4 लाख 37 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. कल 26 जिलों में 1318 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
जयपुर के 236 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में 85 हजार 824 अभ्यर्थी शामिल होंगे.