रबी बुआई 2025 का आंकड़ा लक्ष्य के मुकाबले 50 प्रतिशत पहुंचा, गेहूं की बुआई 20 और जो की बुआई 44 प्रतिशत पहुंची

रबी बुआई 2025 का आंकड़ा लक्ष्य के मुकाबले 50 प्रतिशत पहुंचा, गेहूं की बुआई 20 और जो की बुआई 44 प्रतिशत पहुंची

जयपुर : रबी बुआई 2025 का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. लक्ष्य के मुकाबले 50 प्रतिशत बुआई का आंकड़ा पहुंच गया है. गेहूं की बुआई 20 और जो की बुआई 44 प्रतिशत पहुंच गई है.

चने की बुआई का आंकड़ा लक्ष्य के मुकाबले 74 प्रतिशत पहुंच गया है. सरसों की बुआई का आंकड़ा 82 प्रतिशत तक पहुंच गया है. तिलहन की बुआई का आंकड़ा 79 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

लक्ष्य के मुकाबले अब तक 60 लाख 53 हजार हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. पिछले साल से बुआई का आंकड़ा 10 लाख हेक्टेयर आगे निकल गया है.