नई दिल्ली: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बिल को बदलाव वाला बताया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मैं महिला आरक्षण के समर्थन में हूं,
ये महिलाओं के लिए बहुत जरूरी कदम है. महिलाओं ने देश की आजादी के लिए भी लड़ाई लड़ी है. ये लोग हमारे बराबर है और कई मामलों में हमारे से आगे भी है, लेकिन मेरे विचार से यह विधेयक अधूरा है. इसमें ओबीसी आरक्षण को जोड़ा जाना चाहिए. और ये अभी लागू हो सकता है.
इसके लिए लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट अभी आरक्षीत करनी होगी. बिल के लिए जनगणना,परिसीमन का इंतजार क्यों ?' राहुल गांधी ने कहा कि 'विपक्ष जाति जनगणना का मुद्दा उठाता है तो बीजेपी ध्यान हटाने की कोशिश करती है. इसके लिए नया इवेंट करती है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि ओबीसी और भारतीय लोगों का इसपर ध्यान नहीं जाए. ''