राहुल गांधी का अडाणी समूह पर बड़ा आरोप, कहा- कोयले के आयात में घोटाला हुआ, महंगी बिजली के लिए बताया जिम्मेदार

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर अदाणी समूह पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने विदेशी अखबार का हवाला देते हुए कहा कि अदाणी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है. सब जानते हैं कि अदाणी समूह ने भ्रष्टाचार किया है. राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर बड़ा आरोप लगाया. अदाणी ने 32000 हजार करोड़ का घोटाला किया है. 

उन्होंने कहा कि अदाणी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? दूसरे देशों में अदाणी के खिलाफ जांच चल रही है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अडाणी घोटाले कर रहे हैं और प्रधानमंत्री उन्हें बचा रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि महंगी बिजली के पीछे अदाणी समूह का हाथ है. सवाल उठने पर भी जांच नहीं की जा रही है. ऐसी क्या बात है कि जांच नहीं हो रही है.

वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं: 
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है, वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडाणी की जेब में पैसा जाता है.