नई दिल्लीः पुरी के प्रसिद्ध गुंडिचा मंदिर के पास भदगड़ मच गई. वहीं अब घटना पर राहुल गांधी ने कहा कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. और घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. ओडिशा सरकार से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाए. और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वो इसमें हर संभव मदद करें.
यह त्रासदी एक गंभीर चेतावनी है. ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की गंभीरता से तैयारी और समीक्षा होनी चाहिए. जीवन की रक्षा सर्वोपरि है और इस जिम्मेदारी में कोई चूक स्वीकार्य नहीं है.
पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास दुखद हादसा हुआ है. पुरी के प्रसिद्ध गुंडिचा मंदिर के पास भदगड़ मच गई है. भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. रविवार सुबह सारधाबली में 4 से 5 बजे के बीच धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई. धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. सरकार ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है.