नई दिल्ली: राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ने वायनाड नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रोड शो किया.
रोड़ शो के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी शामिल रहे.
इस दौरान उनके समर्थन में जबरदस्त जनसैलाब दिखा. राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में वायनाड सीट चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीती थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश भर में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल 7 चरणओं में चुनाव कराए जाने है. जबकि मतगणना 4 जून को की जाएगी.
राहुल गांधी ने नामांकन किया दाखिल
— First India News (@1stIndiaNews) April 3, 2024
राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन किया दाखिल, प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ मौजूद, नामांकन से पहले राहुल गांधी....#FirstIndiaNews #RahulGandhi #LokSabhaElections2024 @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/Zbfl2Y4akR