नई दिल्ली: Pegasus जासूसी मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनका फोन टैप किया गया है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है बल्कि जनता की आवाज पर आक्रमण है.
राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस एक हथियार है. इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है. ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया.
पेगासस जासूसी केस को लेकर पूरा विपक्ष लामबंद:
आपको बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पेगासस जासूसी केस को लेकर पूरा विपक्ष लामबंद दिखा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.