130वां संविधान संशोधन बिल पर बोले राहुल गांधी, कहा- BJP संविधान खत्म कर रही है

130वां संविधान संशोधन बिल पर बोले राहुल गांधी, कहा- BJP संविधान खत्म कर रही है

नई दिल्ली : 130वां संविधान संशोधन बिल पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को नहीं मानते है. BJP संविधान खत्म कर रही है. हम संविधान को बचाने वाले लोग है. राजा पहले किसी को भी हटा देता था. 

वैसा ही अब बीजेपी चाहती है. BJP नया बिल लेकर आई है. लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने 130वां संविधान संशोधन बिल 2025 पेश किया है. 

इस बिल में मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री के इस्तीफे का प्रावधान है. इस बिल के तहत प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री अगर गिरफ्तार होते हैं तो उन्हें पद से हटना होगा. वहीं ये नियम केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद भी लागू होगा.