जयपुर: राहुल गांधी जल्द वोटों की गड़बड़ी को लेकर एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है. उससे पहले कांग्रेस की एक टीम चुनिंदा लोकसभा सीटों के वोटों के आंकड़े जुटा रही है. राजस्थान में भी दो लोकसभा सीटों के डेटा राहुल की टीम जुटा रही है. जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीटों को भी इस टास्क में शामिल किया गया है. कांग्रेस नेता अनिल यादव और प्रदीप नरवाल को इन सीटों की स्पेशल जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस हाईकमान देशभर की उन लोकसभा सीटों के वोटों के आंकड़े जुटा रहा है जहां कम मार्जिन से चुनाव हारे थे. इसके लिए राहुल गांधी ने देशभर की चुनिंदा लोकसभा सीट चिन्हित की है. राजस्थान की दो लोकसभा सीटों को भी इसमें शामिल किया गया है. जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीटों को इसमें शामिल किया गया है. हाईकमान ने बाकायदा दोनों सीटों के लिए दो नेताओं को स्पेशल टास्क भी दिया है. कांग्रेस इन दोनों सीटों पर करीबी मुकाबले में चुनाव हार गई थी.
-राहुल गांधी का मिशन वोट चोरी पकड़ो अभियान
-अभियान के तहत राहुल गांधी जल्द करेंगे औऱ खुलासा
-अभियान के तहत चुनिंदा लोकसभा सीटों को किया चिन्हित
-कम अंतर से हारने वाली सीटों के जुटाए जा रहे है वोटों के आंकड़े
-राजस्थान की दो लोकसभा सीटों के भी जुटाए जा रहे है डेटा
-जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीटों पर पड़ताल की शुरु
-AICC ने राजस्थान की सीटों पर दो नेताओं की लगाई ड्यूटी
-प्रदीप नरवाल को जयपुर ग्रामीण और अनिल यादव को दी अलवर सीट की जिम्मेदारी
-दस बूथों पर एक बूथ रक्षक को किया नियुक्ति
-जल्द इन सीटों के बूथ एजेंट्स औऱ बूथ रक्षकों की होगी कार्यशाला
-फिर तथ्यों सहित दोनों नेता रिपोर्ट देंगे राहुल गांधी को
आपको बता दे कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद करीबी रहा था. नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस महज 1615 वोटों से चुनाव हार गई थी. अकेले झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस 81 हजार वोटों से बीजेपी से पिछड़ गई थी. ऐसे में जांच टीम झोटवाड़ा विधानसभा सीट के आंकड़ों पर ही ज्यादा फोकस करेगी. वहीं अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस करीब 48 हजार से चुनाव हारी थी. यहां भी बड़ा नुकसान अलवर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हुआ. इस सीट से कांग्रेस 53 हजार वोटों से बीजेपी से पिछड़ गई थी. ऐसे में दोनों विधानसभा सीटों के बूथ वाइज डेटा जुटाने का काम यह टीम कर रही है.
कांग्रेस रणनीतिकारों ने इन दोनों सीटों को इसलिए जांच के दायरे में लिया है कि बाकी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अच्छी टक्कर में रही या फिर लीड ली. लेकिन झोटवाड़ा और अलवर सीट पर आखिर बड़ा गैप वोटों का कैसे रहा. जांच टीम फैक्ट जुटाने के बाद सीधे राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट सब्मिट करेगी. उसके बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उनका खुलासा करेंगे.