दौसाः दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसान से जीएसटी लेकर 10-15 लोगों के कर्ज माफ कर रहे है. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के लिए एक रुपया नहीं लिया है. मैंने गहलोत जी से कहा 25 लाख रुपए इलाज के लिए कम है. स्वास्थ्य सेवा के 50 फीसदी पैसे दलित, पिछड़ों के पास जाता है. आदिवासी जमीन के पहले मालिक है. जमीन, जल, जंगल का अधिकार आदिवासियों को मिलना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी नया शब्द लाए वनवासी. वनवासी वो लोग जो वन में रहते हैं. जबकि मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता आदिवासी युवा पर पेशाब करता है. वीडियो बनाकर देश में वायरल करता है. लेकिन भाजपा नेता जानवर पर पेशाब करता नहीं दिखेगा
राहुल ने आगे कहा कि पिछली मीटिंग में पीछे से भारत माता का नारा दिया. और पूछा कि भारत माता का नारा क्या है? माता पिता, पूर्वज भारत माता. भारत माता में ओबीसी, दलित, पीड़ित कितने हैं. अगर सच मे भारत माता की जय करना चाहते हैं. तो पहले यह पता लगाना होगा देश में किसकी कितनी संख्या है. राहुल गांधी ने भारत माता के नारे के साथ जातिगत जनगणना की भी बात रखी. राहुल ने कहा पहले मोदी जी बोलते थे मैं OBC से हूं.
मोदी जी ने भाषण बदला- राहुल
जब मैंने मोदी जी से जातिगत जनगणना की मांग रखी तब से मोदी जी ने भाषण बदला. मोदी जी बोलते हैं देश में कोई जातपात नहीं है. हिंदुस्तान के युवाओं को अपनी जनसंख्या पता लगानी चाहिए. दलितों,आदिवासियों का अपमान होता है तब जात बोलते हैं. उससे पहले कुछ याद नहीं आता.
कांग्रेस की नीति, नीयति और नेता बेहतरः
वहीं सभा में सचिन पायलट ने कहा कि 25 नवंबर को चुनावों में राजस्थान का भविष्य तय करना है. कांग्रेस की नीति, नीयति और नेता बेहतर है. कांग्रेस ही भाजपा को हराकर 2023-2024 में बाहर का रास्ता दिखा सकती है. मात्र 26 वर्ष की उम्र में 2004 में सोनिया गांधी ने दौसा से टिकट दिया. जिसकी वजह से आज हम यहां एक साथ है. 25 नवंबर को सभी बातें भूलकर वोट करना है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. सभी को आश्वासन देता हूं हम एकसाथ है.
इस अवसर पर सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि गांधी परिवार ने अपने खून से कांग्रेस को सींचा है. मोदी पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है. रंधावा बोले मैं पूछता हूं आप तो पैदा ही बाद हुए हो. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो दुकड़े कर दिए. पटेल ने देश को जोड़ने और मजबूत करने का काम किया है.