Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में राहुल गांधी की एंट्री, तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी शंखनाद

राजस्थानः राजस्थान में नजदीक आते चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के रण में मौजूद रहेंगे. राहुल चूरू के तारानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बालाजी जोहडे के पास विशाल जनसभा को किया जायेगा आयोजित. राहुल तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी शंखनाद करेंगे. 

राहुल गांधी की तीनों सभाओं के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस प्रत्याशी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. राहुल दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ जिले के नोहर पहुंचेंगे. जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि शाम 4 बजे सादुलशहर में सभा को करेंगे संबोधित. इस समय कोशिश रहेगी कि चुनाव में बचे शेष दिनों में अधिक से अधिक सीटों को साधा जाये. 

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे.