हैट्रिक के साथ राहुल ही चूरू के फिर सांसद, एक बार फिर चूरू में कस्वां परिवार का दबदबा कायम

चूरू: हैट्रिक के साथ ही राहुल कस्वां चूरू के फिर सांसद बन गए हैं. एक बार फिर चूरू में कस्वां परिवार का दबदबा कायम है. पिता राम सिंह कस्वां के बाद पुत्र राहुल ने भी चूरू लोकसभा का सांसद बनकर हैट्रिक लगाई. राहुल कस्वां को 7,28,211 और देवेंद्र झाझरिया को 6,55,474 वोट मिले. वहीं प्रतिद्वंदी देवेंद्र झाझड़िया को 72,737 वोटों से हराया.

सभी 25 लोकसभा सीटों के नतीजे:
आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती हुई. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. 10 साल बाद कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए भाजपा को बड़ा झटका दिया. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने लगातार दो चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा को इस बार 14 सीटों पर समेट दिया. तो वहीं INDI गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. तो चलिए आपको बताते किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

ये उम्मीदवार जीते:
बीजेपी के इन उम्मीदवारों ने जीत की हासिल:
1.ओम बिरला की हैट्रिक, कोटा-बूंदी से ओम बिरला को मिली जीत
2.चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी जीते
3.उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीते 
4.जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लुंबाराम जीते 
5.बारां-झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह की जीते 
6.अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी की जीते 
7.राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीतीं
8. जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं 
9. बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दर्ज की जीत
10.जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह जीते
11.अलवर से भाजपा के भूपेन्द्र यादव जीते
12.जोधपुर से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीता चुनाव
13. पाली से भाजपा के पीपी चौधरी जीते
14. भीलवाड़ा से भाजपा के दामोदर अग्रवाल जीते 

कांग्रेस के ये उम्मीदवार जीते:
1.झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला जीते
2. भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीता चुनाव
3. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते
4. चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां जीते
5.करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते 
6. बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम जीते
7. दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा चुनाव जीते
8. टोंक लोकसभा सीट से कांग्रेस के हरीश मीणा जीते

माकपा से अमराराम जीते:
1. INDI गठबंधन के CPM नेता कॉमरेड अमराराम जीत गए है. सीकर से अमराराम ने 65363 वोटों से जीत दर्ज की. इससे पहले बीकानेर से CPM के श्योपत सिंह जीते थे. 1989 में बीकानेर लोकसभा सीट से श्योपत सिंह जीते थे.

RLP से हनुमान बेनीवाल जीते:
1. नागौर में INDI गठबंधन के आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जीत गए है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराया है.

बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत जीते:
1. बांसवाड़ा से भी INDI गठबंधन और भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत जीते, उन्होंने बीजेपी के नेता महेंद्रजीत मालवीय को हराया. बीजेपी की हैट्रिक को भारत आदिवासी पार्टी ने रोक दिया. भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा सीट पर बड़ी जीत हासिल की. करीब ढाई लाख वोटों से राजकुमार रोत जीते. पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए.