जयपुर: कजाकिस्तान से लाए गए राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है. SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में राहुल का उपचार चल रहा है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से गठित बोर्ड की देखरेख में उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक राहुल की हालत में अभी नहीं कोई सुधार दिख रहा है.
हाईडोज की मेडिसिन के बावजूद एक पखवाड़े से ब्रेन में कोई रिस्पांस नहीं दिखा. शाहपुरा के नया बास निवासी राहुल को दीपावली के दिन जयपुर लाया गया था. कजाकिस्तान से एयर एम्बुलेंस के जरिए लाकर राहुल को SMS में भर्ती कराया गया था. SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ.मृणाल जोशी, मेडिकल बोर्ड की निगरानी में राहुल का इलाज किया जा रहा है.
कजाकिस्तान से लाए गए राहुल की हालत बनी हुई नाजुक:
-SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा राहुल का उपचार
-अस्पताल प्रशासन की तरफ से गठित बोर्ड की देखरेख में चल रहा उपचार
-चिकित्सकों के मुताबिक राहुल की हालत में अभी नहीं दिख रहा कोई सुधार
-हाईडोज की मेडिसिन के बावजूद एक पखवाड़े से ब्रेन में नहीं दिखा कोई रिस्पांस
-शाहपुरा के नया बास निवासी राहुल को दीपावली के दिन लाया गया था जयपुर
-कजाकिस्तान से एयर एम्बुलेंस के जरिए लाकर राहुल को SMS में कराया गया था भर्ती
-SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ.मृणाल जोशी,
-मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया जा रहा राहुल का इलाज