रायबरेली में टला रेल हादसा, ट्रैक पर बालू देखकर लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

रायबरेली में टला रेल हादसा, ट्रैक पर बालू देखकर लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेल हादसा टल गया. ट्रैक पर बालू रेत देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी. रायबरेली जनपद में डिरेल होने से ट्रेन बची.रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन डिरेल होने से बची. पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से बचा. 

रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मिट्टी मिली. डंपर से अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाली. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. शरारती तत्वों की जांच पड़ताल शुरू की गई. खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी मार्ग के रेलवे ट्रैक का मामला बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि रायबरेली में रविवार रात लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. यहां रेलवे ट्रैक पर बालू का ढेर लगा था. जैसे ही ड्राइवर की   नजर पड़ी उसने ट्रेन रोक दी. जिसके बाद ट्रैक से बालू को हटाया गया.