रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत BJP और कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

जयपुर/जोधपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक हुआ है. दाऊलाल वैष्णव ने आज अंतिम सांस ली है. आज दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. पिछले लंबे समय से अश्विनी वैष्णव के पिताजी अस्वस्थ थे. जोधपुर AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि दाऊलाल वैष्णव इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में प्रैक्टिस करते थे. जोधपुर के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के साथ प्रैक्टिस करते थे. 

वह मूलतः मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कलां के निवासी थे. दाऊलाल वैष्णव 1966 में पाली से जोधपुर आ गए थे. इसके बाद जोधपुर में ही परिवार के साथ बस गए. आज जोधपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले अश्विनी वैष्णव  एम्स अस्पताल पहुंचे. तीन दिन पहले भी अश्विनी वैष्णव जोधपुर आए थे. अस्पताल में अपने पिताजी से मुलाकात की थी. चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में  जानकारी ली थी.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने की शोक संवेदना व्यक्त:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल ने अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर गहरा शोक जताया. राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर दुख जताया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जताया शोक :
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शोक जताया है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. ॐ शांति !

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक: 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि रेल मंत्री के पिता के निधन का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.