रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गांधी नगर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा, कहा-रूफ प्लाजा का निर्माण करके इंजीनियर ने किया शानदार काम

जयपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर दौरे पर हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य चल रहा. दोनों प्लेट फार्म को जोड़ने के लिए एक बेहतर टेक्नोलॉजी को काम में लिया. रूफ प्लाजा का निर्माण करके इंजीनियर ने शानदार काम किया. 

रूफ प्लाजा पर सभी सुविधाएं होंगी. विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा. पीएम मोदी का विजन था उसको साकार किया जा रहा. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गांधी नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. गांधीनगर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया. 

200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्माण कार्य चल रहे है. दोनों प्लेटफार्म को जोड़ते हुए लाइनों के ऊपर छत बनाई गई है. रूफटॉप एयर कॉनकोर्स में यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी मौजूद है. इसके बाद सवाईमाधोपुर तक विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे.