जयपुर: राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया. पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. प्रदेश में एक स्थान पर अति भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि 14 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
चित्तौड़गढ़ के गंभीरी बांध पर 140 एमएम बारिश दर्ज की गई. पाली के मुथाना बांध पर 94 एमएम बारिश दर्ज की गई. पाली के काना बांध पर 89 एमएम बारिश दर्ज की गई. भीलवाड़ा के मेजा बांध पर 84 एमएम बारिश दर्ज की गई.
पाली के मिठरी बांध पर 74 एमएम बारिश दर्ज की ई. जयपुर जिले के नारायणा में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर संभाग में रहा बारिश का जोर रहा. राजस्थान में 146 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में 41 बांधों पर बारिश दर्ज हुई.
प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जारी:
-पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी
-जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा
-प्रदेश में एक स्थान पर अति भारी बारिश दर्ज
-जबकि 14 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज
-चित्तौड़गढ़ के गंभीरी बांध पर 140 एमएम बारिश दर्ज
-पाली के मुथाना बांध पर 94 एमएम बारिश दर्ज
-पाली के काना बांध पर 89 एमएम बारिश दर्ज
-भीलवाड़ा के मेजा बांध पर 84 एमएम बारिश दर्ज
-पाली के मिठरी बांध पर 74 एमएम बारिश दर्ज
-जयपुर जिले के नारायणा में 65 एमएम बारिश दर्ज
-जयपुर, जोधपुर, उदयपुर संभाग में रहा बारिश का जोर
-प्रदेश में 146 स्थानों पर दर्ज हुई बारिश
-प्रदेश में 41 बांधों पर दर्ज हुई बारिश