नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को हुई बारिश से विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित रहा. यातायात पुलिस के अनुसार, जामिया मेट्रो स्टेशन के आसपास का इलाका जलमग्न हो गया.
इसके साथ ही सराय काले खां, साउथ एक्सटेंशन, गीता कॉलोनी रिंग रोड तथा अक्षरधाम मंदिर के बीच रास्ते और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव की सूचना मिली. मध्य दिल्ली के काली बाड़ी मार्ग पर एक पेड़ गिर जाने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा जिससे लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया हुआ है.
ऑरेंज अलर्ट जारी:
भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम से जुड़ी चेतावनी के लिए चार रंग कोड का इस्तेमाल करता है जिसमें 'ग्रीन' का अर्थ है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, 'येलो' का अर्थ है कि नजर रखें और अद्यतन जानकारी लेते रहें, 'ऑरेंज' का अर्थ है कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और 'रेड' का अर्थ है कि अविलंब कार्रवाई करें. सोर्स भाषा