जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ा गया है. मानसून के सीजन में भी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. जैसलमेर, श्रीगंगानगर में कल पार 40 डिग्री को पारा कर गया. जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में आसमान साफ रहा और धूप निकली. हालांकि प्रदेश में अगले चार-पांच दिन मानसून एक्टिव तो रहेगा.
लेकिन बारिश बहुत कम जगहों पर होने की संभावना जताई जा रही है. आज भी केवल 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर के लिए अलर्टप जारी किया गया है. 1 जून से 29 जुलाई तक औसत 206.2MM बारिश हो चुकी है.
फिलहाल बीकानेर, अजमेर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है. सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब दक्षिण पूर्वी एमपी और आसपास के क्षेत्र के ऊपर पहुंच गया है.