मानसून के स्वागत में बारिश, दिल्ली-NCR में जमकर बरसे मेघ, कई इलाके हुए जलमग्न, हिमाचल प्रदेश में बादल फटा और उत्तराखंड में तूफान अलर्ट

मानसून के स्वागत में बारिश, दिल्ली-NCR में जमकर बरसे मेघ, कई इलाके हुए जलमग्न, हिमाचल प्रदेश में बादल फटा और उत्तराखंड में तूफान अलर्ट

नई दिल्ली: देश के करेल राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम ने करवट ली है. देश के कई हिस्सों में इस मौसम ने जहां राहत दी, वहीं दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.शनिवार रात दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश ने तापमान गिराकर गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन इस राहत के साथ समस्याएं भी आईं. राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी इलाके जैसे मोती बाग, पहाड़गंज, लाजपत नगर, द्वारका समेत कई जगहों पर जलभराव से लोग परेशान नजर आए. ITO, मिंटो ब्रिज और धौला कुआं इलाके में भी सड़कें पानी से लबालब हो गईं और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश के कारण दिल्ली कैंट इलाके में पानी भरने से एक बस और एक निजी कार जलमग्न हो गईं. वहीं दिल्ली-NCR क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने कई पेड़ों को गिरा दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ.

बारिश ने दी राहत, लेकिन बढ़ाई परेशानियां:
बीते शनिवार रात की बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने उनकी परेशानियां बढ़ा दीं। दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरने के कारण गाड़ियों की आवाजाही तक बाधित हो गई.

हिमाचल प्रदेश में बादल फटना और उत्तराखंड में तूफान अलर्ट:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार रात बादल फटने की घटना सामने आई. इस घटना के चलते जिले में सैलाब आ गया, जिससे कई गाड़ियां बह गईं. घटना के बाद प्रशासन की टीम ने स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें तेज कर दी. मौसम विभाग ने हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसी बीच उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश का अनुमान लगाया गया है. अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

कुल्लू में प्रकृति ने दिखाया सैलाब का रूप:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना से जनजीवन प्रभावित हुआ. गाड़ियां और संपत्ति बह गईं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट तेज बारिश, आंधी और गरज-चमक को लेकर है.