जयपुर: जयपुर समेत कई इलाकों की प्यास बुझाने वाला रामगढ़ बांध आज खुद पानी के लिए तरस रहा है. इस मानसून मेघ जमकर बरस रहे है. इस मानसून रामगढ बांध में भी पानी पहुंचने की आस जगी है! खबर जयपुर जिले के जमवारामगढ़ से है, जहां पर रामगढ़ बांध बारिश का पानी पहुंचा. सीजन में पहली बार बांध में पानी पहुंचा.
क्षेत्र में सुबह से हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जारी है. रात तक बांध में पानी आने का अनुमान है, हालांकि बांध के गेज तक अभी पानी नहीं पहुंचा है. बारिश से रामगढ़ बांध की सहायक रोड़ा नदी और अस्थल पुलिया के नीचे बाणगंगा नदी, गोपालगढ़ और आसपास के नालों में पानी की आवक बढ़ी है.
#Jaipur #जमवारामगढ़: रामगढ़ बांध पहुंचा बारिश का पानी
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
सीजन में पहली बार बांध में पहुंचा पानी, क्षेत्र में सुबह से हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जारी... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/GdevIpqtPK
नदी नालों में पानी का जारी बहाव है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में आज सीजन की सबसे तेज बारिश होने की बात कही. आपको बता दें कि दशकों तक जयपुर की प्यास बुझाने वाले रामगढ़ बांध में इस दौरान फिर मायूसी देखने को मिल रही है. एक तरफ झमाझम बारिश के दौर के चलते करीब-करीब सभी बांधों में पानी की आवक जारी है, दूसरी ओर जयपुर की वर्षों तक प्यास बुझाने वाला रामगढ़ बांध अब भी प्यासा है.