मानसून के दौरान बांधों में बारिश का आंकड़ा, कोटा संभाग में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मानसून के दौरान बांधों में बारिश का आंकड़ा, कोटा संभाग में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जयपुरः मानसून के दौरान बांधों में पानी का आवक लगातार जारी है. इसी बीच बांधों में बारिश का आंकड़ा सामने आया है. 1 जून से 15 जुलाई तक का आंकड़ा सामने आया है. कोटा संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. उम्मेदसागर बांध में 386 MM बारिश दर्ज हुई है. बूंदी के चंदा का तालाब में 378 MM बारिश दर्ज हुई है. 

भंवरगढ़ बूंदी में 342 MM बारिश दर्ज, प्रोज डीएन बूंदी में MM बारिश दर्ज, झालावाड़ के भीमसागर बांध में 267 MM बारिश दर्ज, गोपालपुरा बूंदी में 243 MM बारिश दर्ज, बूंदी के गुढ़ा बांध में 211 MM बारिश दर्ज की गई है. 

इसके अलावा बारां बांध में अब तक 203 MM बारिश दर्ज, कालीसिंघ पिकअप में 200 MM बारिश दर्ज, छापी बांध में 197 MM बारिश दर्ज, बारां के भीटली बांध में 192 MM बारिश दर्ज और झालावाड़ के गागरीन में 159 MM बारिश दर्ज की गई है.