राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा, जयपुर और जयपुर ग्रामीण में हुई अति भारी बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा, जयपुर और जयपुर ग्रामीण में हुई अति भारी बारिश

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया. जयपुर और जयपुर ग्रामीण में अति भारी बारिश हुई. राजस्थान में 15 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. जयपुर शहर में 150 एमएम बारिश दर्ज हुई. जयपुर ग्रामीण के जोबनेर में 127 एमएम बारिश दर्ज हुई. दौसा में पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. नागौर के सांजू में 107 एमएम बारिश दर्ज हुई. दौसा के लालसोट में 106 एमएम बारिश दर्ज हुई. फलौदी के बापिणी में 92 एमएम बारिश दर्ज हुई. 

राणा प्रताप सागर में  83.31 प्रतिशत पानी आया:
राजस्थान में मानसून मेहरबान है. तेज बारिश की वजह से प्रदेश के कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. राजस्थान के 22 बड़े बांधों कुल भराव का वर्तमान जलस्तर बढा है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. चलो बात करते है कोटा बैराज की, जिसमें 97.42 प्रतिशत पानी आया. राणा प्रताप सागर में  83.31 प्रतिशत पानी आया. 

माही बजाज सागर में 59.24 प्रतिशत पानी आया:
माही बजाज सागर में 59.24 प्रतिशत पानी आया. टोंक के बीसलपुर बांध में 54.78 प्रतिशत पानी आया. दौसा के मोरेल बांध में 100.00 प्रतिशत पानी आया. धौलपुर के पार्वती बांध में 94.16 प्रतिशत पानी आया. बूंदी के गुढ़ा बांध में 79.82 प्रतिशत पानी आया. पाली के जवाई बांध में 20.96 प्रतिशत पानी आया. भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 1.72 प्रतिशत पानी आया. 

सोम कमला अंबा में 48.46 प्रतिशत पानी आया:
डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 48.46 प्रतिशत पानी आया. राजसमंद बांध में 43.90 प्रतिशत पानी आया. सलुंबर के जयसमंद में 46.30 प्रतिशत पानी आया. प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 32.23 प्रतिशत पानी आया. झालावाड़ का कालीसिंध बांध में 46.08 प्रतिशत पानी आया. करौली का पांचना बांध में 84.10 प्रतिशत पानी आया.