नई दिल्लीः राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. मेघालय पुलिस को 7 दिन की रिमांड दी गई है. राज कुशवाहा,आकाश राजपूत की पेशी हुई. विशाल चौहान,आनंद को पेश किया गया.
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोनम रघुवंशी का पता लग गया है. सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली है. जिसको लेकर मेघालय DGP का दावा है कि सोनम रघुवंशी अपने पति राजा की हत्या में शामिल थी. सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी. राजा हत्या मामले में सोनम सहित 4 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
17 दिन से था लापताः
सोनम रघुवंशी 17 दिन से लापता थी. वह 9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची. वहां से उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह गाजीपुर में है. भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत ढाबे पर पहुंची जहां सोनम बदहवास हालत में मिली. पुलिस सोनम को लेकर अस्पताल गई. जहां जांच में सोनम से कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला.
प्रेम प्रसंग चल रहा थाः
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम का राज कुशवाहा नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे. सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग में राजा की हत्या को अंजाम दिया.