नई दिल्ली: राजा रघुवंशी मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम ने 5 दिन बाद ही राजा को मारने की प्लानिंग बनाई थी. प्रेमी राज कुशवाह के साथ सोनम ने हत्या की प्लानिंग रची थी. सोनम ने राजा के साथ विवाह अपने दिल के मरीज अपने पिता की बात रखने के लिए रचाया था. लेकिन 16 मई को प्रेमी के साथ मिलकर राजा को हटाने की साजिश रची थी.
ये थी सोनम की प्लानिंग:
राज कुशवाह से सोनम ने कहा था कि राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे. फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे. 23 मई को फोटोशूट के बहाने राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई थी. सोनम खुद पीछे रुकी और तीन युवकों ने राजा की हत्या कर दी. 23 मई को हत्या के बाद शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची और वहां से गाजीपुर आई. प्रेमी के पकड़े जाने के बाद सोनम ने हार मान ली थी.
कोर्ट ने सोनम को 3 दिन के ट्रांजिट डिमांड पर भेजा है:
बतादें कि गाजीपुर से गिरफ्तार इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की कातिल सोनम रघुवंशी को शिलांग पुलिस तीन दिन यानी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकल गई है. सोनम को गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग लेकर जाया जा रहा है. वहीं राजा हत्याकांड में शामिल चार और आरोपियों को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है. कोर्ट की तरफ से मेघालय पुलिस को 7 दिन की रिमांड दी गई है. राज कुशवाहा, आकाश राजपूत की पेशी हुई. विशाल चौहान, आनंद को पेश किया गया.
मेघालय पुलिस का बयान:
मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की है. राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला.
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को दोनों अपने हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हो गए थे. मेघालय जाने की टिकट भी सोनम ने ही करवाई थी. वहीं हत्या के आरोपों से सोनम के घर वाले लगातार इनकार कर रहे हैं. वहीं राजा के परिवार वाले सभी दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है.