नई दिल्ली: राजा रघुवंशी मर्डर शिलॉन्ग के SP ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी की सोनम के सामने हत्या हुई थी. सोनम यहां सिर्फ राजा कि हत्या करने आई थी. हत्या के बाद सोनम इंदौर गई. 25 मई को सोनम इंदौर गई थी. इंदौर में वह किराए के कमरे में रुकी थी. हत्या के बाद राज कुशवाहा से भी मिली थी. इसके बाद इंदौर से वह उत्तर प्रदेश गई थी.
सोनम आरोपियों के साथ वारदात की जगह से 10 किलोमीटर पहले दिखी थी. सोनम ने शादी के 5 दिन बाद ही राजा को मारने की प्लानिंग बनाई थी. प्रेमी राज कुशवाह के साथ सोनम ने हत्या की प्लानिंग रची थी. सोनम ने राजा के साथ विवाह अपने दिल के मरीज अपने पिता की बात रखने के लिए रचाया था. लेकिन 16 मई को प्रेमी के साथ मिलकर राजा को हटाने की साजिश रची थी.
ये थी सोनम की प्लानिंग:
राज कुशवाह से सोनम ने कहा था कि राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे. फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे. 23 मई को फोटोशूट के बहाने राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई थी. सोनम खुद पीछे रुकी और तीन युवकों ने राजा की हत्या कर दी. 23 मई को हत्या के बाद शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची और वहां से गाजीपुर आई. प्रेमी के पकड़े जाने के बाद सोनम ने हार मान ली थी.
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को दोनों अपने हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हो गए थे. मेघालय जाने की टिकट भी सोनम ने ही करवाई थी. वहीं हत्या के आरोपों से सोनम के घर वाले लगातार इनकार कर रहे हैं. वहीं राजा के परिवार वाले सभी दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है.