VIDEO: 441 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्य होंगे शुरू, कई प्रोजेक्ट्स का CM भजनलाल शर्मा के हाथों किया जा सकता है शिलान्यास, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर राजधानी में कई विकास कार्यों की शुरुआत होगी. करीब  441 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा और करीब 60 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया जाएगा. जेडीए की ओर से इसके लिए विकास कार्यों की सूची नगरीय विकास विभाग को भिजवा दी गई है. 

राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर जेडीए की ओर से करीब 441 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा हाई कोर्ट के सामने 60 करोड़ रुपए लागत के भूमिगत पार्किंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा. जेडीए ने इसके लिए विकास कार्यों की सूची नगरीय विकास विभाग को भिजवा दी है. इनमें से कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हाथों कराया जा सकता है. शिलान्यास कराए जाने वाले प्रोजेक्ट्स में रेलवे ओवरब्रिज, बड़े इलाके में सीवर लाइन डालने और ड्रैनेज संबंधी कार्य शामिल हैं. 

-शिलान्यास कराए जाने वाल प्रोजेक्ट्स में सीबीआई फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज है शामिल
-इस ओवरब्रिज की लागत है करीब 95 करोड़ रुपए
-इसी तरह सालिगरामपुरा फाटक पर ROB का भी होना है शिलान्यास
-इस ओवरब्रिज की लागत है 77.91 करोड़ रुपए
-हांलाकि इन दोनों ओवरब्रिज का काम मौके पर किया जा चुका है शुरू
-1 लाख से अधिक आबादी को मिलेगी सीवर की सुविधा देने की तैयारी
-राजधानी के पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र को मिलेगी सुविधा
-103 कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का काम होगा शुरू
-जेडीए 36.28करोड़ रुपए लागत का काम का किया जाएगा शिलान्यास
-43 एमएलडी क्षमता के सांझरिया एसटीपी के लिए डलेगी ये सीवर लाइन
-सी-जोन बायपास से सिरसी रोड होते हुए रंगोली गार्डन तक
-इस सीमा के मध्य स्थित इलाके में डलेगी सीवर लाइन
-इसी तरह करीब 50 हजार की आबादी को भी सीवर सुविधा देने की है कवायद
-राजधानी के पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र में डाली जाएगी सीवर लाइन
-35 कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का काम होगा शुरू
-जेडीए 15.90 करोड़ रुपए लागत के इस कार्य का कराया जाएगा शिलान्यास
-43 एमएलडी क्षमता के सांझरिया एसटीपी के लिए डलेगी लाइन
-पृथ्वीराज नगर उत्तर क्षेत्र के जोन 4 में डलेगी सीवर लाइन
-सी-जोन बायपास से रंगोली गार्डन होते हुए गांधी पथ लालरपुरा रोड तक
-इस सीमा के मध्य स्थित इलाके में डलेगी सीवर लाइन
-25 हजार 850 मीटर लंबी डलेगी सीवर लाइन

-इसी प्रकार राजधानी में कमला नेहरू नगर क्षेत्र को मिलेगी निजात
-बरसाती पानी के भराव की समस्या से मिलेगी निजात
-अजमेर रोड पर कमला नेहरू नगर,केसीसी नगर,
-केशोपुरा व भांकरोटा क्षेत्र में रहती है पानी भराव की समस्या
-इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जेडीए शुरू करेगा कार्य
-जेडीए की ओर से जल्द शुरू किया जाएगा नाला निर्माण का कार्य
-15.18करोड़ के इस कार्य का किया जाएगा शिलान्यास

-कालवाड़ रोड से खिरनी फाटक रोड तक और
-अजमेर दिल्ली बायपास से खातीपुरा रोड तक किया जाएगा कार्य
-25.75 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा ड्रेनेज निर्माण
-जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किए जाने वाले कार्य का शिलान्यास होगा
-जेडीए की ओर से इस कार्य के लिए दिया जा चुका है कार्यादेश

-विद्याधर नगर इलाके में ड्रैनेज नेटवर्क के विकास कार्य का किया जाएगा शिलान्यास
-17.05 करोड़ रुपए लागत का यह काम जेडीए जल्द करेगा शुरू
-विद्याधर नगर के वार्ड संख्या 4 व 5 में किया जाएगा काम

-राजधानी के ओटीएस चौराहे पर जाम से राहत की कवायद
-जेडीए सड़क चौड़ी कर दोनों तरफ बनाएगा सर्विस लेन
-चौराहे की तरफ भास्कर पुलिया रोड पर बनाएगा सर्विस लेन
-32.91 करोड़ रुपए लागत के इस कार्य का भी किया जाएगा शिलान्यास
-साल भर में दोनों तरफ किया जाएगा सर्विस लेन का निर्माण
-विद्याश्रम से रामनिवास बाग की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगा निर्माण
-12 मीटर चौड़ी अतिरिक्त सड़क का किया जाएगा निर्माण
-विद्याश्रम से लेकर ओटीएस चौराहे तक किया जाएगा निर्माण
-यहां पर सर्विस लेने बनने से ये वाहन चालक नहीं फंसेंगे जाम में
-और सीधे बिना रुके सर्विस लेन से जा सकेंगे रामनिवास बाग की तरफ
-दूसरी तरफ भी चौराहे से लेकर भास्कर कार्यालय तक होगा निर्माण
-करीब 9 मीटर चौड़ाई में अतिरिक्त सड़क का किया जाएगा निर्माण
-इससे जवाहर सर्किल की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को मिलेगी राहत
-ये वाहन चालक बिना रुके घूम कर भास्कर पुलिया जा सकेंगे

इसके अलावा राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सेक्टर रोड व मिसिंग लिंग के निर्माण और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के कार्य भी शुरू किए जाएंगे

-441 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्य होंगे शुरू
-सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर किए जाएंगे शुरू
-जेडीए ने शिलान्यास के लिए राज्य सरकार को भेजी सूची
-इनमें कालवाड़ रोड कांटा चौराहे से बोरिंग चौराहे तक काम है शामिल
-98 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ी करने का काम है शामिल
-सी जोन बायपास से बैनाड़ रोड तक का काम है शामिल
-5.10 करोड़ लागत से इस 100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण का काम है शामिल
-इसी तरह लोहा मंडी से बैनाड़ फाटक तक मिसिंग लिंक का काम भी है शामिल
-1.16 करोड़ रुपए लागत का इस मिसिंग लिंक रोड का निर्माण है शामिल
-नारायण विहार मोड से बांस्को सर्किल सेक्टर रोड का भी निर्माण होगा शुरू
-1.28 करोड़ रुपए की लागत से इस कार्य का किया जाएगा शिलान्यास
-रामपुरा रोड से मोहनपुरा बालाजी तक के कार्य का होगा शिलान्यास
-200 फीट सेक्टर सड़क के निर्माण व चौड़ाईकरण का होगा शिलान्यास
-1.25 करोड़ रुपए लागत के कार्य का होगा शिलान्यास
-जोन 8 में शिव एनक्लेव 100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण,
-पार्श्वनाथ सिटी 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण,
-नारायण विहार 80 फीट सेक्टर रोड निर्माण और
-नारायण सरोवर 60 फीट सेक्टर रोड के निर्माण का होगा शिलान्यास
-इसमें जोन 9 में 100 फीट सेक्टर रोड का निर्माण
-महिमा पनाज से प्रभुदयाल मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य है शामिल
-खातीपुरा स्टेशन से द्रव्यवती नदी तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण,
-दांतली रोड से ओवरब्रिज से गोनेर तक सड़क निर्माण है शामिल
-शिवदासपुरा से बाड़ापदमपुरा तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण,
-वृंदावन गार्डन से पार्थ नगर तक 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण है शामिल

-राजधानी में दांतली ROBसे टीआर मार्केट तक सड़क होगी चौड़ी
-90 मीटर सेक्टर रोड को होगा चौड़ाईकरण व नवीनीकरण
-10.28 करोड़ रुपए के लागत के कार्य का किया जाएगा शिलान्यास
-दांतली ROB से रिंग रोड तक की सड़क का भी होगा शिलान्यास
-200 फीट सेक्टर करोड के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास
-इस कार्य की लागत है 12.45 करोड़ रुपए
-जोन 14 में टोंक रोड से फागी रोड तक सड़क होगा शिलान्यास
-वाया तितरिया,पहाड़िया तक 200 फीट सड़क के निर्माण का होगा होगा शिलान्यास
-इस कार्य की लागत है 15.45 करोड़ रुपए

-बालावाला लाखना से वाटिका होते हुए किया जाएगा निर्माण
-चंदलाई तक 200 व 100 फीट सेक्टर करोड़ का किया जाएगा निर्माण
-15.45 करोड़ रुपए की लागत के कार्य का किया जाएगा शिलान्यास
-इसी तरह रिंग रोड से पाड़ली परसा तक का किया जाएगा शिलान्यास
-250फीट सेक्टर सड़क के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य का होगा शिलान्यास
-सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर ही होगा शिलान्यास
-इस कार्य की लागत है 24.77 करोड़ रुपए