जोधपुरः लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पहली बार राजस्थान को बड़ी उपलब्धि मिली है. लोकेंद्र सिंह आसोप वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T-20 लीग के कोच बने है. गोवा में 26 जनवरी से वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T-20 लीग शुरू होगी. लोकेंद्र को राजस्थान लायंस टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बनाया गया है. सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह को फिटनेस ट्रेनिंग देंगे.
क्रिस गेल, पोलार्ड, ब्रावो जैसे दिग्गज भी लीग में शामिल होंगे. भारत सहित 8 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. लोकेंद्र पहले राजस्थान U-14 और U-19 टीम के साथ काम कर चुके हैं. युवा खिलाड़ियों की फिटनेस और इंजरी प्रिवेंशन में खास पहचान है.