जयपुरः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 17 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिसमें प्रीति माथुर को सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लगाया गया है. दिनेश कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम लगाया है. कैलाश चंद्र शर्मा को रजिस्ट्रार, MDS विश्वविद्यालय, अजमेर लगाया गया है जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.
इसके अलावा RAS प्रतिष्ठा पिलानिया, शासन उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, RAS महेश चंद्र मान, सहायक आयुक्त, सहायता विभाग, जयपुर, RAS प्रियव्रत सिंह चारण, जिला रसद अधिकारी (प्रथम), जयपुर, RAS अरविन्द शर्मा, ADM, दौसा, RAS दूदाराम, SDM देचू (फलौदी) और RAS बिरदी चन्द गंगवाल को CEO, जिला परिषद, दौसा लगाया गया है