जयपुरः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 67 RAS अधिकारियों का तबादले हुए है जिसमें RAS गजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, RAS गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त आयुक्त,राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर, RAS डॉ.भागचन्द बधाल, अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर, RAS सुनील भाटी, उपायुक्त, जयपुर-।।. वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर लगाया गया है.
RAS दिनेश कुमार शर्मा, सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर, RAS मुकुट बिहारी जांगिड़ संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम) विभाग,जयपुर, RAS भागीरथ बिश्रोई, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), HCM रीपा, जोधपुर, RAS कैलाश चन्द्र शर्मा, CEO जिला परिषद, दौसा और RAS डॉ. गुन्जन सोनी, रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर लगाया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.