जयपुर: राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हए दो IAS अफसरों और दो RAS अफसरों के तबादले हुए हैं. IAS राहुल श्रीवास्तव का SDM नोहर के पद पर तबादला किया गया है. IAS सोनू कुमारी का SDM बांसवाड़ा के पद पर तबादला हुआ है. जिसके कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
वहीं RAS हरबिन्द्र ढिल्लन सिंह का उपायुक्त नगर निगम कोटा उत्तर के पद पर तबादला हुआ है. RAS निधि उड़सरिया का सहायक कलेक्टर भादरा के पद पर तबादला हुआ है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.
#Jaipur: 2 IAS के तबादले, 2 RAS के तबादले, 3 RAS का तबादला निरस्त, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश #RajasthanWithFirstIndia #IAS #RAS #Transfer @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/RXdyw1XaX8
— First India News (@1stIndiaNews) July 24, 2025