राजस्थान में आधार के दुरुपयोग और साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए होगा एआई का उपयोग, सीएस ने निर्देश देते हुए इसे लेकर कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

राजस्थान में आधार के दुरुपयोग और साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए होगा एआई का उपयोग, सीएस ने निर्देश देते हुए इसे लेकर कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

जयपुर: राजस्थान में आधार के दुरुपयोग और साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई का उपयोग किया जाएगा. इस बारे में सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को इस दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए. 

उन्होंने कहा कि आधार की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए एआई तकनीक जरूरी है. साथ ही प्रदेश में बाल आधार यानि 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार सैचुरेशन बढ़ाने पर जोर दिया. 

मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि प्री-स्कूल और आंगनबाड़ियों में विशेष अभियान चलाकर जागरूकता बढ़ाई जाए और सरकारी व निजी विद्यालयों को भी आधार नामांकन में सक्रिय किया जाए. 

साथ ही आईईसी गतिविधियों के जरिये माता-पिता को बच्चों का आधार बनवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए.  बैठक में यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली के निदेशक कुमार उज्ज्वल, आईटी सचिव अर्चना सिंह सहित गृह, आयोजना, राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, वित्त, कृषि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.